फ़तेहपुर शहर में दिखा दरोगा की तेज़ रफ़्तार कार का तांडव: 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

फ़तेहपुर शहर में दिखा दरोगा की तेज़ रफ़्तार कार का तांडव: 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 एआरटीओ (RTO) दफ्तर के नजदीक कार सवार दरोगा ने दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. 

टक्कर इतनी तेज थी, कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है. 

हादसा होने के बाद दरोगा अपनी गाड़ी से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. 

जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, मरने वाला युवक फतेहपुर शहर का रहने वाला है.

युवक की मौत की खबर सुनते ही जिला अस्पताल में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.

जिसके बाद परिजन सड़क पर शव को लेकर रास्ते को जाम करने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस ने ऐसा करते देख उन्हें रोकते हुए शव को उनसे छीनकर मोर्चरी में रखवा दिया. 

इस दौरान सदर अस्पताल के सामने काफी देर तक रोड पर हंगामा होता रहा, वहीं परिजन पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं 

आपको बता दें कि युवक ट्रक की बॉडी बनाने का काम करते थे, और काम करके खड़े ही हुए थे.

तभी तेज रफ्तार कार सवार दरोगा ने जोरदार टक्कर मार दी, साथी मजदूरों की माने तो दरोगा शराब के नशे में धुत था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

बता दें कि दरोगा का नाम रवि गौतम है और वह बकेवर थाना क्षेत्र में तैनात है. किसी काम से फतेहपुर आया था, और वहां से लौट रहा था इतने में हादसा हो गया.

रिपोर्टर:- जतिन द्धिवेदी